MrJazsohanisharma

Daily funny memes 28 may

 Enjoy Today's Memes



1) एक डॉक्टर साहब एक पार्टी में गए तो अपने बीच शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को पाकर लोगों ने उन्हें घेर लिया।किसी को जुकाम था तो किसी के पेट में गैस, इसीलिए सभी मुफ्त की राय लेने के चक्कर में डॉक्टर के पास पहुँच गए।डॉक्टर साहब भी किसी को मना नहीं कर पा रहे थे। 

उसी पार्टी में शहर के एक नामी वकील भी आए हुए थे, मौका मिलते ही डॉक्टर साहब वकील साहब के पास पहुंचे और उन्हें एक ओर ले जाकर बोले, “यार, मैं तो परेशान हो गया हूं, सभी फ्री में इलाज कराने के चक्कर में हैं, तुम्हें भी ऐसे लोग मिलते हैं क्या?”

वकील: बहुत मिलते हैं। डॉक्टर: तो फिर उनसे कैसे निपटते हो? वकील: बिलकुल सीधा तरीका है, मैं उन्हें सलाह देता हूं जैसा कि वो चाहते हैं, बाद में उनके घर बिल भिजवा देता हूँ। यह बात डॉक्टर साहब को कुछ जम गई, अगले रोज उन्होंने भी पार्टी में मिले कुछ लोगों के नाम बिल बनाए और उन्हें भिजवाने ही वाले थे

कि तभी उनका नौकर अन्दर आया और बोला, “साहब, कोई आपसे मिलना चाहता है।” डॉक्टर: कौन है? नौकर: वकील साहब का चपरासी है, कहता है कल रात पार्टी में आपने वकील साहब से जो राय ली थी उसका बिल लाया है।





2) एक बार में तीन आदमी बैठे हुए थे ,उनमें से एक ने ज्यादा शराब पी ली थी और वो उन दोनों से झगड़ पड़ा पुलिस उस शराबी को पकड़ कर जेल ले गयी!

अगले दिन उस आदमी को जज के सामने पेश किया गया! जज ने उस आदमी को पूछा, तुम कहाँ काम करते हो? उस आदमी ने कहा “यहाँ और वहां! जज ने पूछा तुम कमाते क्या हो?

आदमी ने कहा “ये और वो! जज ने कहा इसे जेल में डाल दो! वो आदमी बोला जज साहब रुकिए ये तो कहिये मुझे बाहर कब छोड़ा जायेगा! जज ने उससे कहा, जल्दी या देरी से!

3) लंबे समय तक प्रेम-प्रसंग चलाने के बाद, बांके ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। कुछ दिनों बाद वे डिनर के लिए रेस्तरां गए। वहां पत्नी की आंखों में आंखें डालकर बांके बोला, तो आखिर हम एक हो ही गए।

पत्नी भूखी थी और काफी देर से बांके की बकवास सुन रही थी। एक दम तुनककर बोली- वह तो सब ठीक है लेकिन खाने का ऑर्डर 2 थालियों का देना।

4) बंता एक बिल्डिंग की चालीसवीं मंजिल पर खड़ा हुआ था कि तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी। उधर से किसी ने कहा,”संता, अभी-अभी तेरी बीवी प्रीतो एक्सीडेंट में मर गई।” मारे दु:ख के उसने फौरन चालीसवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी।

जब वह तीसवीं मंजिल के पास पहुंचा, तब उसने सोचा कि, “ये प्रीतो कौन है? इसे तो मैं जानता ही नहीं।” बीसवीं मंजिल पर,”मेरी तो अभी शादी ही नहीं हुई।” दसवीं मंजिल पर,”यार, मेरा नाम तो बंता है, संता नहीं!”
















 meme #memes #funny #dankmemes #memesdaily #funnymemes #lol #follow #humor #like #dank #love #instagram #memepage #dankmeme #tiktok #comedy #lmao #fun #anime #ol #dailymemes #edgymemes #offensivememes #memestagram #bhfyp #instagood #funnymeme #memer #bhfyp #shitpost #funnyvideos #explorepage #followforfollowback #jokes #viral #haha #likeforlikes #art #youtube #memesespa #memeita #explore #gaming #covid #minecraft #memez #likes #laugh #followme #trending #edgy #life #music #dankmemesdaily #india #gamer #cute

Categories – Relationship Funny Videos News Fashion Memes

Post a Comment

Previous Post Next Post